January 22, 2026

कलेक्टर ने मौके पर जाकर किसानों से की चर्चा, धान खरीदी पंजीयन में आ रही बाधाओं को दूर करने दिए निर्देश। कलेक्टर ने कोसीर, गाताडीह और लेन्ध्रा समिति में जाकर पंजीयन कार्य का आकस्मिक अवलोकन किया।

IMG-20251030-WA0042

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 अक्टूबर 2025/कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने गुरूवार को सुबह 10 बजे सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम कोसीर, गाताडीह और लेन्ध्रा सहकारी समितियों का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां एग्रीस्टेक के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने इन समितियों में उपस्थित किसानों से उनके एग्रीस्टेक पंजीयन की पूर्णता के बारे में पूछताछ किया। साथ ही ऐसे किसान जिनके एग्रीस्टेक पंजीयन नहीं हो पाया है, उन किसानों से पंजीयन नहीं होने के कारण की जानकारी ली। कलेक्टर ने पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, तहसीलदार और एसडीएम से उनके एग्रीस्टेक पंजीयन आईडी के टेक्निकल बिन्दुओं में किसी प्रकार की कोई समस्या या आपसी समन्वय की कमी तो नहीं, इन सब बातों पर चर्चा की और किसानों के पंजीयन कार्य में किसी प्रकार की रूकावट बाधा को शीघ्र निराकरण कर उनके पंजीयन कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम वर्षा बंसल, कृषि उप संचालक आशुतोष श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त व्यास नारायण साहू, तहसीलदार शनि पैकरा आदि उपस्थित थे।

Recent posts