December 6, 2025

अनादि सर्व सहायता मानव अधिकार फेडरेशन इंडिया का एक दिवसीय दौरा छुरा ब्लॉक में।

IMG-20251106-WA0027

गरियाबंद 06 नवंबर 2025 । अनादि सर्व सहायता मानव अधिकार फेडरेशन इंडिया का एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक एवं जिले के अंतिम छोर ग्राम पंचायत उरमाल देवभोग ब्लॉक मैनपुर में कार्यक्रम दिनांक 05 नवंबर दिन बुधवार को आयोजित किए गए जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव सुशील बंजारे एवं विशिष्ट अतिथि मणिकांत कुर्रे जिला उपाध्यक्ष जांजगीर चांपा एवं सहयोगी अर्जुन सिंह मरकाम सदस्य शामिल थे ।

उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव ने वहां टीम का विस्तार करते हुए, आई डी कार्ड, प्रमाण पत्र वितरण किए, उन्होंने अपने संबोधन में सभी नए सदस्यों, पदाधिकारियों का फेडरेशन परिवार में स्वागत करते हुए,उन्हें मानवता के मूल अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम सब को संविधान द्वारा दिए मौलिक अधिकारों के लिए जागरूक होकर अपने क्षेत्र के लिए एक सहयोगी बनना है,और मानवता को बचाना है और महासंघ को मजबूत करना है,जिससे लोगों में अपने मौलिक कर्तव्यों का बोध होता है और मानवाधिकार की रक्षा हो सकती हैं, इसी कड़ी मणिकांत कुर्रे ने संगठन के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कैसे हमें एकजुट होकर काम करना है, इसके बारे में बताया, उन्होंने कहा कि हम सब एक दूसरे का साथ देते हुए काम करेंगे। अर्जुन सिंह मरकाम जी ने बताया कि फेडरेशन गरियाबंद जिले में बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है, मानवाधिकार के क्षेत्र में,जिससे पूरे जिले में हर्ष व्याप्त है,उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर इस मुहिम में शामिल होकर काम करना है, जिससे हम अपनी नैतिक दायित्वों का निर्वहन कर पाएंगे। इस कार्यक्रम में गरियाबंद जिले के जिला प्रवक्ता हरक राम यादव, ब्लॉक संरक्षक कमल सिंह माझी , ब्लॉक अध्यक्ष मैनपुर नूतन सिंह, ब्लॉक वरिष्ठ सलाहकार धर्मेंद कुमार निषाद , ब्लॉक कोषाध्यक्ष बलदेव जगत, सदस्यों में निरन कुमार, श्रीमती हेमकुमारी निषाद , श्रीमती मेनका प्रधान, जयराम विभर , श्रीमती दुर्गेश्वरी जगत, श्रीमती मोहिनी मांझी , ललित राम , भगवान सिंह जगत, शिलान ठाकुर, निर्भय राम गोंड, श्याम सिंह ध्रुव, गेंद लाल यादव , जागेश्वर यादव, भरत कुमार सिन्हा एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।

Recent posts