December 6, 2025

सरसीवां स्कूल के छात्रों ने जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह में दी शानदार नृत्य की प्रस्तुति।

IMG-20251106-WA0030

सारंगढ़ बिलाईगढ़/ सरसीवां 06 नवंबर 2025, सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर ।  जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव समारोह में पीएम श्री सेजेस शहीद विवेक शुक्ला शाउमावि (हिंदी माध्यम) सरसीवां के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में कर्मा, भोजली, सुवा, खो-खो, राउत नाचा एवं पंथी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। जिला स्तरीय राज्योत्सव में जिले से कई स्कुलों के छात्रों ने प्रस्तुति दी मगर सरसीवां स्कूल की छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति की दर्शकों ने खूब प्रशंसा की। दर्शक अपने आप को झूमने से नहीं रोक पाए। नृत्य के अंत में उत्साहित दर्शकों ने खूब तालिया बजाई। आज पीएम श्री विद्यालय सरसीवां जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेकर गर्व महसूस कर रहा है। जिला स्तरीय राज्योत्सव में सरसीवां स्कूल के विद्यार्थियों को मंच प्रदान करने के लिए जिला कलेक्टर कन्नौजे एवं जिला शिक्षा अधिकारी जेआर डहरिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्राचार्य बी एल कुर्रे ने छात्रों को बधाई दी। नृत्य की तैयारी में व्याख्याता आर के नायक, यू के जांगड़े, एफ आर भारद्वाज, जे पी रात्रे, मनीषा यादव, राजेश नायक, एस के त्रिपाठी, एच के साहू, आर के साहू, वाई के पटेल, अनामिका खटकर, सी के कोशले, सी एल साहू, लिलियामा लकड़ा, एमके साहू, एसपी टंडन, एनके दुबे, आरएल निषाद, के साहू, अंजुलता सायतोड़े, टीकाराम निराला, पीसाहू, सतीश जांगड़े, बीके जांगड़े, पी सी साहू, एसके घृतलहरे, दोअवतार साहू, आरके लहरे अनुसुइया साहू, नितिन बंजारे, हेमलता पटेल, यादराम साहू आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Recent posts