December 3, 2025

छत्तीसगढ़ लिपिक कर्मचारी कल्याण संघ का प्रांतीय सम्मलेन रायपुर में संपन्न। 12 नवंबर को संघ पूरे प्रदेश के जिलों में लिया बैठक का निर्णय।

IMG-20251110-WA0017

रायपुर 11 नवंबर 2025 , सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर । बीते दिनांक 9 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ लिपिक कर्मचारी कल्याण संघ का प्रांतीय सम्मलेन साधुराम नेताम प्रांतीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला रायपुर में आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के समस्त जिले व संभाग से पदाधिकारीगण उपस्थित हुये। बैठक में भर्ती नियम में संशोधन के संबंध में एवं लिपिकीय वर्ग की कई अहम समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई जिसमे भर्ती नियम संशोधन की लड़ाई हेतु कोर कमेटी के गठन,संगठन को मजबूत करने के लिए सभी जिलों में पूर्ण रूप से सदस्यता के संबंध में चर्चा,दिनांक 12. 11. 2025 को सभी जिला में अनिवार्य बैठक पर चर्चा,संभागीय अध्यक्षों के द्वारा अपने-अपने जिलों में गहन दौरा कर संगठन को मजबूत करने के संबंध में चर्चा,12. 11.2025 को होने वाली बैठक में संभागीय अध्यक्षों के द्वारा अपने-अपने जिलों का गहन मॉनिटरिंग कर प्रांत स्तर को जानकारी देने के सम्बन्ध में चर्चा हुई। सभी ने अपने हक अधिकार के लिए आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया। रायपुर संभाग के संभागीय अध्यक्ष नितिन पांडे द्वारा सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Recent posts