सरसींवा पुलिस की कामयाबी, गुम मोबाइल को 8 दिन में ग्रामीण को लौटाया। लगभग 150 गुम मोबाइल में से 50 से अधिक मोबाइल को खोजकर लौटाया गया।
।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 13 नवंबर 2025 । थाना प्रभारी वीणा यादव के नेतृत्व में सरसींवा थाना अपनी दक्षता, सजगता और जनता के प्रति समर्पण के कारण सुर्खियों में है। थाना क्षेत्र में 22 अक्टूबर 2025 को एक ग्रामीण नागरिक ने अपना मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत थाना सरसींवा में दर्ज कराई थी। शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी ने त्वरित रूप से साइबर टीम को जांच में लगाया। तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए टीम ने मोबाइल की लोकेशन का पता लगाया और सिर्फ 8 दिनों के भीतर गुम मोबाइल को खोजकर उसके वास्तविक मालिक को सुपुर्द कर दिया। यह घटना अपने आप में सरसींवा पुलिस की कार्यकुशलता और समर्पण की मिसाल पेश करती है। मिली जानकारी अनुसार जनवरी थाना सरसींवा में वर्ष 2025 में अब तक लगभग 150 मोबाइल गुम होने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 50 से अधिक मोबाइल सफलतापूर्वक रिकवर कर उनके असली मालिकों को सौंपे जा चुके हैं।
थाना प्रभारी वीणा यादव के नेतृत्व में सरसींवा पुलिस कर रहा सराहनीय काम- स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने भी सरसींवा पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि थाना सरसींवा आज पूरे जिले के लिए एक उदाहरण बन चुका है। थाना सरसींवा की पुलिस टीम और थाना प्रभारी वीणा यादव के इस उत्कृष्ट कार्य ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि पुलिस-जन सहयोग की भावना कायम रहे तो कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा दोनों को और अधिक मजबूत किया जा सकता है। सरसींवा थाना की यह उपलब्धि न केवल पुलिस विभाग के लिए गर्व की बात है बल्कि पूरे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लिए प्रेरणास्रोत है। यह उपलब्धि सरसींवा थाना की साइबर टीम की मेहनत और थाना प्रभारी वीणा यादव के नेतृत्व की स्पष्ट झलक दिखाती है। थाना प्रभारी वीणा यादव ने बताया कि “पुलिस का पहला कर्तव्य जनता के विश्वास को बनाए रखना है। किसी भी शिकायत को छोटा या बड़ा समझे बिना उस पर गंभीरता से कार्रवाई की जाती है। मोबाइल रिकवरी की यह प्रक्रिया हमारी टीम के सतत प्रयास और तकनीकी कुशलता का परिणाम है।” थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में कार्यरत साइबर सेल के जवानों ने दिन-रात मेहनत कर यह साबित कर दिया कि यदि निष्ठा और ईमानदारी से कार्य किया जाए तो कोई भी मामला असंभव नहीं।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
