December 6, 2025

बसपा ने सतनामी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कथावाचक पर की कड़ी निंदा।

Screenshot_2025-11-15-10-50-35-76_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12~2

।। सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

रायपुर 15 नवंबर 2025 । बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तखतपुर (जिला बिलासपुर) में कथा बाचक पंडित आशुतोष चैतन्य द्वारा सतनामी समाज के प्रति की गई अभद्र आपत्तिजनक एवं अशोभनीय टिप्पणियो की कड़ी शब्दों में निंदा की है। छ ग बसपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन ने विज्ञप्ति में कहा कि बाबा गुरु घासीदास करोड़ो अनुयायियो के आत्मसमान के प्रतीक व समता, स्वतंत्रता एवं भाई चारा के संदेश वाहक एवं छतीसगढ़ के समाजिक परिवर्तन के अधार स्तंभ है। उनके प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी न केवल सतनामी समाज का अपमान है बल्कि सम्पूर्ण छ.ग. की समाजिक सौहाद्र और सदभाव पर हमला है। बहुजन समाज पार्टी शासन प्रसाशन से यह मांग करती है की ऐसे कथा वाचको के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज की जाय और उन्हे गिरफ्तार कर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करे ताकी भविष्य में इस तरह कोई संतो गुरुओ एवं सामाजिक सौहाद्र के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने का दुस्साहस न कर सके । कार्यक्रम आयोजको की भूमिका की भी जाँच की जाय और उन पर भी उचित कानुनी कदम उठाया जाने की मांग की है।

बहुजन समाज पार्टी यह मांग करती है कि छ.ग. की धरती पर किसी भी समाज और विशेषकर सतनामी समाज जैसे शांतप्रिय और मेहनतकश समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों पर ऐसी टिप्पणी पर रोक लगाए।बहुजन समाज पार्टी हर स्तर पर सतनामी समाज के साथ साथ अन्य सभी समाजो की सुरक्षा सम्मान और अधिकारो की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है ।

 

Recent posts