December 6, 2025

एग्रीस्टेक पोर्टल के नाम पर किसानों को हो रही है परेशानी , सभी किसानों का धान बिकना चाहिए – बसपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन।

IMG-20251120-WA0032

रायपुर 20 नवंबर 2025 । बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन ने एग्रीस्टेक पोर्टल में वारिसान धान पंजीयन का कोई ऑप्शन नहीं होने से नाराजगी जाहिर करते हुए इस मामले पर राज्य सरकार को इस पर कार्यवाही करते हुए वारिसान मामले के लिए जल्द से जल्द इसका निराकरण करने की मांग की है। टंडन ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के एक एक बीज को खरीदने का वादा किया था अब जब धान खरीदने का समय आ रहा है तो धान खरीदी करने में आनाकानी कर रही है धान विक्रय की प्रक्रिया को कठिन बनाया जा रहा है इससे साबित हो रही है कि डबल इंजन की सरकार नहीं चाहती कि किसानों के धान बिके इसके लिए हर साल पंजीयन अनिवार्य को बेतुका बताते हुए किसानों के धान विक्रय के नियम को सरल बनाए जाने की मांग की ताकि सभी किसानों के धान बिक सके। इन्होंने कहा कि जब से राज्य सरकार ने किसानों के धान विक्रय के लिए एग्रीस्टेक पोर्टल लॉन्च किया है तब से किसान तहसील कार्यालय से समिति केंद्र के चक्कर काट रहे हैं फिर भी पंजीयन नहीं हो रहा है। गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में वारिसान धान पंजीयन व अन्य के करीब 5 लाख प्रकरण है जिनका पोर्टल में सूचीबद्ध नहीं हुआ है इसके कारण ये किसान धान विक्रय से वंचित हो जाएंगे। इन मामलों को राज्य सरकार गंभीरता से लें और पूरे प्रदेश के जिला प्रशासन को अलग से निर्देश दें कि तहसीलदार ऐसे मामलों की सूची बनाकर सोसायटियों में कैरी फॉरवर्ड करें ताकि इस प्रकरण के किसानों के भी धान बिक सकेंगे।

Recent posts