पेंशनबाड़ा हॉस्टल रायपुर में संविधान दिवस पर पूर्व छात्रों ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की भव्य प्रतिमा का किया अनावरण।

।। सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।
रायपुर 27 नवंबर 2025 । संविधान दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर 26 नवंबर 2025 को पेंशनबाड़ा छात्रावास परिसर रायपुर में संविधान निर्माता,महान समाज सुधारक और मानवाधिकारों के विश्व-प्रसिद्ध विद्वान, भारत रत्न डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर की भव्य प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व छात्र एवं सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर, पूर्व छात्र, विशिष्ट अतिथि तुलेंद्र सागर, पूर्व छात्र एवं प्राचार्य स्कूल शिक्षा विभाग, पूर्व छात्र एवं जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग टीकवेंद्र जाटवर, डॉ भेख लाल सोनकर पूर्व छात्र एवं प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, कुंदन बंजारे पूर्व छात्र एवं उपसंचालक खनिज विभाग रायपुर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विनोद टंडन पूर्व छात्र एवं कमाण्डेड, सीआरपीएफ एवं दीन दयाल बघेल, पूर्व छात्र एवं व्याख्याता द्वारा प्रतिमा का लोकार्पण, पुष्पहार से माल्यार्पण तथा गुब्बारे उड़ाकर किया गया ।
मुख्य अतिथि द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया । यह कार्यक्रम सभी छात्रावासों के वर्तमान एवं पूर्व छात्रों के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन दीन दयाल बघेल, डॉ विनोद टंडन एवं डॉ गणेश बंजारे ने किया । मुख्य अतिथि ने प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि डॉ. अम्बेडकर केवल संविधान के निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन के क्रांतिकारी पुरोधा थे। उनका जीवन हमें शिक्षा, संघर्ष और समावेशी समाज की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। यह प्रतिमा हम सभी को समानता और न्याय के मार्ग पर दृढ़ता से चलने की याद दिलाती रहेगी। वक्ताओं ने डॉ. अम्बेडकर के शिक्षा, आर्थिक समानता, सामाजिक न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनके अद्वितीय योगदान को रेखांकित किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने संकल्प लिया कि वे संविधान की मूल भावना का सम्मान, समाज में सद्भाव, समानता और भेदभाव-मुक्त वातावरण स्थापित करने का प्रयास तथा आने वाली पीढ़ियों को डॉ. अम्बेडकर के विचारों से अवगत कराएंगे। कार्यक्रम की रुपरेखा एवं प्रतिमा अनावरण के स्वप्न दृष्टा डॉ विनोद टंडन ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की ।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
