December 3, 2025

रायकोना के महाठग शिवा साहू मामले में दो और गिरफ्तार।

03 12 2015 mdr 1

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़/सरसीवां 04 दिसंबर 2025। रायकोना के महाठग शिवा साहू ने महज आठ महीने में रकम ढाई गुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में सरसीवां पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शिवा साहू की मां और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।दरअसल यह मामला हाई-प्रोफाइल ठगी कांड में सरसीवां पुलिस पहले ही शिवा साहू सहित कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। शिवा द जर्नी ग्रुप के नाम पर भोले भाले लोगों को 8 माह में रकम ढाई गुना करने का लालच दिया था और करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया गया।जांच के दौरान सरसीवां पुलिस ने शिवा साहू के कब्जे से सोना-चांदी, महंगी लग्जरी गाड़ियाँ, जमीन के दस्तावेज, नकद राशि, और कई बैंक खातों को जब्त किया है। न्यायालय ने इन सभी संपत्तियों पर कुर्की का आदेश भी जारी कर दिया है।अब कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए सरसीवां पुलिस ने महाठग की मां चंद्रकला साहू और सहयोगी धर्मेश साहू को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इधर इन कार्यवाही के बाद भी गरीब और छोटे निवेशकों को राहत नहीं मिलने से इस समय लोग काफी नाराज हैं। शिवा के निवेशकों ने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द रकम वापसी की मांग की है।

Recent posts