छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर की केरल में मॉबलिंचिंग से हुई हत्या। GSS/LSU ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।


रायपुर / सक्ती 21 दिसंबर 2025 । छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर की केरल में बांग्लादेशी कहकर मॉबलिंचिंग के तहत हत्या की खबर मिली है। गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS) एवं लोक सिरजनहार यूनियन (LSU) के अनुसार सक्ति जिला के एक प्रवासी अनुसूचित जाति वर्ग के मजदूर रामनारायण बघेल (40 वर्ष) की दिनाँक 17 दिसम्बर 2025 को केरल के जिला पलक्कड़ में बांग्लादेशी कहकर मॉबलिंचिंग में हत्या कर दी गई हैं। यह खबर CPI (ML- रेड स्टार) केरल के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ स्टेट कमेटी सचिव सौरा यादव को दी और सौरा ने GSS /LSU को सूचित किया। GSS/LSU प्रमुख लखन सुबोध एवं LSU महासचिव वीरेंद्र भारद्वाज ने केरल में छत्तीसगढ़ प्रवासी मजदूर शशिकांत से टेलिफोनिक बातचीत की। शशिकांत के बताए अनुसार घटनाक्रम इस तरह से है छत्तीसगढ़ से जो प्रवासी मजदूर कंस्ट्रक्शन लेबर केरल गए इनमें से एक मजदूर रामनारायण बघेल ( मृतक ) अपने घर सक्ती जिला छत्तीसगढ़ से केरल जाने निकला बीच में उन्हें जातिवाद धार्मिक भेदभाव फैलाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकते है, उन्हें बांग्लादेशी घुसपैठिए कहकर माबलिंचिंग के तहत हत्या कर दी गई।
पुलिस को लाश से एक नम्बर मिला जो शशिकांत का था। उस पर पुलिस ने शशिकांत से संपर्क कर जानकारी दी और वहां पर न्यूज़ में आ रहे एक वीडियो दिखाया, जिसमें बांग्लादेशी कहकर मारा- पीटा जा रहा था। पुलिस ने शशिकांत को मरचुरी में रखे शव ले जाने को कहा। शशिकांत ने कहा कि मृतक की बूढी मां, पत्नी व 2 छोटे-छोटे बच्चे है वे आऐंगे तभी कुछ होगा। GSS/LSU को शशिकांत से मिली इस जानकारी के बाद GSS/LSU की एक टीम जिला शक्ति रवाना हुई है और आगे की जानकारी व कार्यवाही के लिए पीड़ित परिवार से संपर्क करेगा। लखना सुबोध ने कहा कि केरल जैसे राज्य में जहां लंबे अरसे से लेफ्ट का शासन है इस बर्बर घटना की कड़ी निंदा करते हुए न्यायिक जांच और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इन्होंने कहा कि केरल में धार्मिक उन्माद तेजी से आकार ले रहा है लेफ्ट सरकार में लक्ष्य से भटकाव- लापरवाही साफ दिख रही है इसकी पहचान गहराई से करना चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा देते हुए पीड़ित पक्ष को राहत- सहायता प्रदान करना चाहिए । इस आशय की जानकारी GSS/LSU के ऑफिस सचिव अजय अनंत ने दी।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़

