January 22, 2026

सेमरा में हुई लाखों की चोरी का अब तक कोई सुराग नहीं। पुलिस प्रशासन से नाराज पीड़िता ने त्वरित कार्यवाही के लिए सी एम पोर्टल में गृहमंत्री से ऑनलाइन की शिकायत।

Screenshot_2025-12-26-16-20-02-22_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12~2

पीड़िता श्रीमती रीना शुक्ला

।। सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

बलौदाबाजार / गिधौरी 25 दिसंबर 2025। सेमरा में बीते जून माह में लाखों की चोरी का कोई सुराग नहीं मिलने से पीड़िता ने पुलिस प्रशासन के कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए इस घटना की शिकायत राज्य के गृह मंत्री से की है। गिधौरी थानांतर्गत ग्राम सेमरा निवासी रीना शुक्ला ने इसकी शिकायत अभी हाल ही में मुख्यमंत्री पोर्टल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई हैं।इन्होंने अपने शिकायत पत्र में बताया कि 03/06/2025 को इनके सुने मकान से 25 से 30 लाख रुपए के गहने,नगदी चोरों ने पार कर दिए थे घटना को अंजाम देने वाले आरोपी घर में लगे कैमरे में कैद हो गए फिर भी पुलिस अब तक अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई। गिधौरी पुलिस ने शिकायत पर धारा 173 बी.एन.एस.एस 2023, 331(4) व 305 (अ) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

पीड़िता ने बताया कि पूर्ण विवरण पुलिस को बताए जाने के बाद भी चोरी हुए सामानों व रुपयों का कम आकलन कर मामला बनाया गया।पीड़िता ने पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट होने के कई कारण बताए जैसे – सुने मकान में पीड़िता की अनुपस्थिति में गिधौरी पुलिस डाग स्क्वाड के साथ तलाशी लेने गई,चोरी के सामानों व रुपयों का मूल्य मनमानी पूर्वक दर्ज करना,प्राथमिकी की प्रति विलंब से उपलब्ध कराना,प्राथमिकी में मकान में पीड़िता को पहले प्रवेश करना बताया गया,घटना दिनांक को गश्त की जानकारी नहीं देना, तथा गश्त के बावजूद चोरी की घटना होना, जांच अधिकारी को परिवर्तित करना व नियुक्त विवेचना अधिकारी की सही जानकारी नहीं देना जिससे घटना की पुलिस कार्यवाही का विवरण लिया जा सके,अवकाश में गए स्टाफ को विवेचना अधिकारी नियुक्त करना,वारदात की पुलिस कार्यवाही को जानने थाना जाने पर जानकारी देने में आनाकानी करना,मुलाकात के लिए ना नुकूर करना और फोन नहीं उठाना,थाना प्रभारी और पुलिस स्टॉफ द्वारा सही व्यवहार न करना, मकान में लगे सी.सी.टीवी के डी.बी.आर. को थाने ले जाने के पश्चात् भी कोई कार्यवाही नहीं करना, पीड़िता रीना शुक्ला ने लाखों की हुई चोरी की घटना की राज्य के गृह मंत्री से निष्पक्ष जांच कराए जाने,आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर चोरी किए सामग्रीयों व नकदी की बरामदगी कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना की कार्यवाही के संबंध में जानने गिधौरी थाना प्रभारी धीरेन्द्र दुबे से मोबाइल से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि घटना की जांच की गई है आरोपियों की सुराग नहीं मिली है साइबर सेल भी जांच कर रही जांच उपरांत सुराग मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

Recent posts