अनादि सर्व सहायता मानव अधिकार फेडरेशन इंडिया का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह 27 दिसंबर को शिवरीनारायण में।
रायपुर/ शिवरीनारायण 26 दिसंबर 2025, सिद्धार्थ न्यूज/ नीलकांत खटकर। हर वर्ष की भांति इस साल भी अनादि सर्व सहायता मानव अधिकार फेडरेशन इंडिया परिवार वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह मना रहा है। यह द्वितीय वार्षिक अधिवेशन होगा। फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव सुशील बंजारे ने बताया कि यह समारोह 27 दिसंबर दिन शनिवार को सुबह 12 बजे से 3 बजे तक स्थान कैफेटेरिया मेला ग्राउंड शिवरीनारायण, जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ में होगा। समारोह में सभी पदाधिकारियों को शामिल होने की अपील की है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जांजगीर लोक सभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े होंगी। कार्यक्रम में फेडरेशन के पदाधिकारियों में राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. ए. आर. बंजारे, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शशिकांत बाघ, प्रदेश प्रभारी अनाम दास जारकड़े ,प्रदेश प्रवक्ता सूर्या बरेठ ,जिला उपाध्यक्ष मणिकांत कुर्रे मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़

