सर्व जाति, समाज पुनर्विवाह परिचय सम्मेलन के लिए अग्रिम पंजीयन शुरू। विधवा, विधुर व तलाकशुदा महिला, पुरुषो के लिए 22 फरवरी को होगा विशेष शिविर का आयोजन।
।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
रायपुर 14 जनवरी 2026। शहर की बहुचर्चित सामाजिक संस्था रायपुर ब्राइट फाउंडेशन द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सभी जाति व समाज की विधवा, विधुर व वैध तलाकशुदा प्राप्त महिला/ पुरुषों के पुनर्विवाह के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आयु सीमा का कोई बंधन नही है। यह आयोजन 22 फरवरी को पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर सत्संग हाल में आयोजित होगा।संस्था के प्रदेश प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को बुढ़ापारा बिजली ऑफिस चौक स्थित संस्था के प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित हुई जिसमें कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई गई। सम्मेलन में उम्रदराज महिला / पुरुषो के अलावा अविवाहित युवक -युवती व दिव्यांगजन भी शामिल हो सकेंगे। अधिक जानकारी व पंजीयन के लिए बुढ़ापारा चौक, बिजली आफिस के सामने स्थित ब्राइट फाउंडेशन के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
दूर दराज से आने वाले प्रतिभागी कार्यक्रम दिवस भी सम्मेलन स्थल पर पंजीयन करा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, फोटो सहित वैध दस्तावेज आवश्यक है। महिलाओं का पंजीयन नि:शुल्क रखा गया है। बीते दिनों हुई बैठक में अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत ,डॉ. मनोज ठाकुर, चेतन चंदेल,अनघा करकशे , राधा राजपाल ,राजेंद्र सरवैया, रामभरोसा अग्रवाल, चंपालाल साहू, नारायण प्रसाद सेन, जितेंद्र सेन ,आभास करकसे ,दीपाली धर, सुषमा ध्रुव, शुभ्रा बनर्जी, मांडवी कौशिक, सीमा कटंकार, लक्ष्मी जिल्हारे, किरण यादव, दुर्गा जैन, अनिता देवांगन ,लीला साहू सहित अनेको लोग उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी ब्राइट फाउंडेशन रायपुर के मीडिया प्रभारी चेतन चंदेल ने दी।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़

