अनादि सर्व सहायता मानव अधिकार फेडरेशन ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में किया कंबल वितरण।

बिलासपुर 16 जनवरी 2025 । अनादि सर्व सहायता मानव अधिकार फेडरेशन परिवार की तरफ से बिलासपुर के रेलवे स्टेशन के आस पास के क्षेत्र में कंबल वितरण किया गया। फेडरेशन के सदस्यों ने बताया कि कंबल बांटे जाने के बाद जरूरत मंद लोगों के चेहरे में बहुत खुशी देखी गई ये ऐसे लोग हैं,जो समाज के मुख्य धारा से कटे हुए हैं,इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है इसी उद्देश्य को लेकर इनकी टीम वहां पहुंची । जिसमें प्रमुखता से फेडरेशन से राष्ट्रीय महासचिव सुशील बंजारे, प्रदेश प्रभारी अनाम दास जारकड़े , प्रदेश प्रवक्ता सूर्या बरेठ , जिला उपाध्यक्ष मणिकांत कुर्रे , जिला मिडिया प्रभारी अजय पाटले , जिला विधिक सलाहकार सुनील नायक , जिला प्रभारी यशवंत कुर्रे ,जिला सलाहकार जितेंद्र सिंह, जिला प्रभारी जय किशन साहू सहित सदस्यों में राजू नंद , एस. के. कुशवाहा , के . डी.महंत एवं अन्य साथी गण मौजूद रहे ।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़

