डॉ.सी. वी. रमन विश्वविद्यालय कोटा से मिली शशिकला कामले को डॉक्टरेट की उपाधि समाजशास्त्र विषय में पूर्ण किया शोध कार्य।विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.प्रदीप घोष और कुल सचिव डॉ. अरविंद तिवारी के प्रति जताया आभार ।
।। सिद्धार्थ न्यूज़ से नीलकांत खटकर।।

बिलासपुर 17 जनवरी 2026 । मंगला, जिला बिलासपुर की शशिकला कामले को डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय कोटा से समाजशास्त्र विषय में पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है उनके शोध का विषय ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में मितानिनों की भूमिका का अध्ययन, मुंगेली जिला के विशेष संदर्भ में है। उन्होंने अपना शोध कार्य प्रो. डॉ.ऋचा यादव के मार्गदर्शन में पूरा किया,उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा स्व. पिरित राम कामले पिता शंकर कामले माता अग्नि देवी कामले एवं अपने परिवार और मित्रों को दिया।इसी के साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रदीप घोष और कुल सचिव डॉ.अरविंद तिवारी के प्रति आभार व्यक्त किया। शशिकला ने रिसर्च विभाग के डायरेक्टर डॉ. विवेक बाजपेई, डीन डॉ. पी.सी.मिश्रा ,विभाग अध्यक्ष डॉ.काजल मित्रा,डॉ.रीना तिवारी,डॉ. अमृता वर्मा ,डॉ. संजीव पाठक ,डॉ.चंद्रसेन जांगड़े ,डॉ.पायल चक्रवर्ती को भी उनके अमूल्य सहयोग के लिए आभार जताया है ।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़

