निर्वाचन ड्यूटी का नहीं मिला है मानदेय । राज्य निर्वाचन आयोग को करनी चाहिए पहल – करन सिंह अटेरिया प्रांताध्यक्ष प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ।
।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
रायपुर 03 मार्च 2025 । प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष करन सिंह अटेरिया ने निर्वाचन कार्य में ड्यूटी करने वालों को तत्काल मानदेय देने की मांग की है। इन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य के मानदेय भुगतान की प्रक्रिया में जवाबदेही तय नहीं होने से मानदेय के भुगतान में अनावश्यक विलंब हो रहा है कुछ एक विकास खंड में भुगतान को प्रक्रिया जरूर प्रारंभ हुई है पर अभी तक सभी कर्मचारियों को उनके निर्वाचन ड्यूटी का मानदेय प्रदाय नहीं किया गया है। जिस तत्परता से कर्मचारियों को निर्वाचन तत्काल का प्रेशर दिखाकर ड्यूटी ली गई उसी तत्परता से जिला निर्वाचन अधिकारी मानदेय भुगतान में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।
चुनाव को बीते हुए एक सप्ताह से अधिक का समय हो गया है।पिछले चुनाव कार्य का मानदेय भी कई कर्मचारियों को नही मिला है। विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में लगे मतदान दल के सैकड़ों कर्मचारियों को उनकी पिछली ड्यूटी का ही मानदेय अभी तक नहीं प्रदाय किया गया है। जो कि बताता है कि जिला निर्वाचन कार्यालय किस तरह से काम करता है।रायपुर जिला अंतर्गत सैकड़ों की संख्या में ऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव और विधानसभा के निर्वाचन ड्यूटी का मानदेय नहीं दिया गया है।
कर्मचारियों के मानदेय का तत्काल भुगतान करने प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष करन सिंह अटेरिया ने जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया है कि अब तक जितने भी कर्मचारियों के निर्वाचन कार्य का मानदेय अप्राप्त है उसके लिए निर्वाचन कार्यालय में एक विशेष शाखा बनाई जाए, जहां कर्मचारी आवेदन देकर अपने लंबित भुगतान की जानकारी देकर मानदेय प्राप्त कर सके ।वहीं नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के मानदेय का भुगतान सभी कर्मचारियों को एक सप्ताह के भीतर किया जाये। निर्वाचन मानदेय के भुगतान प्रक्रिया में विलंब से कर्मचारी नाराज हैं जिन्हें अभी तक मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
