December 6, 2025

कर्मचारियों के लिए बजट निराशाजनक,मोदी की गारंटी फेल – अटेरिया

Screenshot_2024-05-02-17-03-40-89_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12~2

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

रायपुर 03 मार्च 2025 । प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष करन सिंह अटेरिया ने वित्त मंत्री ओ पी चौधरी द्वारा प्रस्तुत बजट में कर्मचारियों को 1अप्रैल से तीन प्रतिशत डीए का झुनझुना पकड़ा दिया गया है। छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी फेल है। कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने वित्तमंत्री तथा वित्त सचिव से चर्चा कर कर्मचारी हित में बजट प्रावधान करने की मांग की थी इसके बावजूद कर्मचारियों की मांगों पर अनदेखी की गई है। बजट में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का प्रावधान है न स्वास्थ्य विभाग,लिपिक सहित अन्य कई विभाग के कर्मचारियों के वेतन विसंगति पर ध्यान दिया गया है जबकि विधान सभा चुनाव के पूर्व कर्मचारियों की सभी लंबित मांगों पर तत्काल अमल करने का आश्वासन मिला था।

 

Recent posts