January 22, 2026

आंधी तूफान से शिवरीनारायण बिलासपुर मार्ग रही बाधित। तेज आंधी से लोहर्सी के पास बड़े बड़े पेड़ सड़क पर गिरे। आवागमन 3 घंटे बाद शुरू हुआ।

IMG_20250321_152247

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

शिवरीनारायण 22 मार्च 2025 । कल शुक्रवार 21 मार्च को शाम 3 बजे शिवरीनारायण और राहौद के बीच अचानक आधे घंटे तक तेज आंधी तूफान शुरू हो गया।

अंधड़ से धूल के गुब्बारे उठे और शिवरीनारायण बिलासपुर मार्ग में कई गुलमोहर के पेड़ गिर गए इससे करीब 3 घंटे तक मार्ग बाधित रहे फिर तेज बारिश से धूल की आंधी से राहत मिली। इस बीच आंधी से सड़क पर आम, इमली फल से पट गए लोग अपने वाहन से उतर कर आम और इमली इकट्ठे करने लगे। आवागमन बाधित होने से दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गई। सभी गाड़ियां और बसें देवरी मोड से होते हुए तनौद भुइगांव मुड़पार सहसा से पामगढ़ डायवर्ट होकर गई जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। आसपास के ग्रामीण पेड़ों को काटकर अपने अपने घर ले गए तभी मार्ग बहाल हुए करीब शाम 6 बजे गाडियां आने जाने लगी। इधर खोरसी से तनौद सड़क बुरी तरह से जर्जर हो गई है,मार्ग में बड़े बड़े जानलेवा गड्ढे निर्मित हो गए हैं जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानीयां हो रही है। अंचल के लोगों ने इस मार्ग को जल्द डामरीकरण और मजबूतीकरण करने की मांग शासन प्रशासन से की है।

Recent posts