अकलतरा के कृष्ण कुमार कटकवार रेलवे के सहायक वाणिज्य प्रबंधक पद से हुए सेवानिवृत। वाणिज्य शाखा कोटा रेलवे के अधिकारी कर्मचारीयों ने दी भावभीनी विदाई।
।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
कोटा राजस्थान / जांजगीर चांपा छ ग, 01 फरवरी 2025 । जांजगीर चांपा जिले के गांव बरगवा, तहसील अकलतरा निवासी कृष्ण कुमार कटकवार का कल 31 फरवरी 2025 को वाणिज्य शाखा कोटा रेलवे के सहायक वाणिज्य प्रबंधक पद से सेवानिवृत हुए।
वे सेवानिवृत शिक्षक बंशी लाल कटकवार के पुत्र हैं व राजेश कटकवार के बड़े भाई हैं। रेलवे के सहायक वाणिज्य प्रबंधक पद पर हुए सेवानिवृत अधिकारी कृष्ण कुमार ने अपनी पढ़ाई चाम्पा शासकीय महाविद्याल से पूरी की एवं इन्होंने कड़ी मेहनत से रेलवे क़ी परीक्षा पास करने के बाद प्रथम नियुक्ति बॉम्बे रेलवे बोर्ड में 12 साल बेमिसाल सेवाएं दी इसके पश्चात जबलपुर रेलवे जोन में ऑफिस सुप्रीटेंडेंट के पद पर रह कर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से अपनी सेवा देते हुए उनका चयन 2022 में राजस्थान कोटा रेल मण्डल में सहायक रेल प्रबंधक के पद पर चयन हुआ। इन्होंने रेलवे में अपनी 36 वर्ष ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्ण सेवाएं दी। जिनका कल दिनांक 31 दिसंबर 2025 को रेल मण्डल राजस्थान कोटा क़ी ओर से श्री कटकवार को भाव भिनी विदाई दी गईं । कृष्ण कुमार कटकवार सरल एवं मृदु भाषी,सरल ब्यक्तित्व के कारण वे जहां भी सेवाएं दी सभी याद करते हैं उनके व्यवहार से वरिष्ठ अधिकारी व अधीनस्थ कर्मचारी बहुत प्रभावित रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक आर के प्रजापत, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी विद्याभूषण भारती, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक त्रिभुवन कुमार, सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
