January 22, 2026

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय भटगांव में किया गया योग।

IMG-20250621-WA0014

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

भटगांव 21 जून 2025। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के आदेशानुसार अध्यक्ष पुनितराम गुरूपंच तालुका विधिक सेवा समिति भटगांव के द्वारा दिनांक 21/06/2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर भटगांव में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें व्यवहार न्यायालय भटगांव के वरिष्ठ न्यायाधीश पुनितराम गुरूपंच , अभिभाषक संघ भटगांव के अध्यक्ष जे बंजारे ,संरक्षक हुलेश्वर कांत महिलाने,योग कार्यक्रम के ट्रेनर जे लहरे वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अन्य अधिवक्तागण में पूर्व अध्यक्ष रामसाय सिंह बघेल,जय कुमार टण्डन, एम एल चन्द्रा,दिनेश कुमार बघेल,आर के पाण्डे,पी. एल.व्ही.कामदेव अनंत , दीपक तथा न्यायालयीन कर्मचारी गीता प्रसाद कोसले, प्रस्तुतकार, नाजिर अवधेश कुमार, विनोद सनेही, शोभित दास वैष्णव, अशोक कर्ष,राजराखन सोनी ,अलका खुटे तथा पुलिस स्टॉफ हेमचरण चौरगे योग दिवस पर उपस्थित रहे।

Recent posts