ओबीसी महासभा ने मनाया अधिकार दिवस, 27% आरक्षण की मांग की।
।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलाईगढ़, 7 अगस्त 2025 । विकासखंड मुख्यालय बिलाईगढ़ में ओबीसी महासभा के तत्वावधान में मंडल कमीशन अधिकार दिवस गरिमामय रूप से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओबीसी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम साहू थे। कार्यक्रम में ओबीसी वर्ग के हक और अधिकारों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें विशेष रूप से 27% आरक्षण की मांग को जोर-शोर से उठाया गया। वक्ताओं ने मंडल कमीशन की सिफारिशों के पूर्ण क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि जब तक सामाजिक न्याय पूरी तरह नहीं मिलता, तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। इस अवसर पर महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष खिलेश्वरी, महासभा के सचिव भूपेंद्र साहू, बालोद जिलाध्यक्ष भगवती सोनकर, पुरेश्वर देवांगन, मनसुख दास, प्रदेश सहसचिव शनिराम साहू, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलाध्यक्ष पंचराम साहू, संतोष कुमार साहू, डोलकुमार जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल, नन्दकुमार साहू, हेतराम साहू,दशरथ साहू,शत्रुघ्न जायसवाल, लोकनाथ साहू,रामाधीन यादव, महावीर प्रसाद यादव, राकेश पटेल, गुरुचरण पटेल, जगन्नाथ जायसवाल, रामनारायण साहू, के.पी. पटेल समेत सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सामाजिक एकजुटता और ओबीसी वर्ग के अधिकारों को लेकर विशेष संकल्प लिया गया। सभा के अंत में सभी प्रतिभागियों ने समान अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखने की प्रतिज्ञा ली।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
