ऐसे ठग से सावधान रहें: कोलकाता का रूपम चटर्जी करोड़ों रुपए की ठगी की,ठग को दो राज्यों के पीड़ित ढूंढ रहे हैं।लोगों से पैसे लेकर हो जाता है गायब। छत्तीसगढ़, हरियाणा में दर्जनभर लोगों से करोड़ों रु समेटकर,दूसरे स्टेट में जाकर फिर ठगी का खेल करता है।
।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
बिलासपुर (छ ग) 09 अगस्त 2025। कोलकाता का रूपम चटर्जी पिता बीरेंद्र कुमार चटर्जी उम्र 55 साल ने बीते 7 सालों में दर्जनभर लोगों से करोड़ों रुपए समेटकर गायब हो गया है और अब किसी अन्य स्टेट में जाकर लोगों को फिर ठगने के फिराक में है। सन् 2017- 18 में कोलकाता का उक्त व्यक्ति बिलासपुर शहर के सूर्य विहार लिंगियाडीह में एक मकान खरीदकर परिवार सहित रहने लगा। लोगों को वह ट्रांसपोर्टिंग का व्यवसाय करता हूं कहता था और ऊंचे ब्याज का लालच देकर उधारी से पैसे मांगता था। दो साल तक लोगों को आजकल में रकम वापसी का भरोसा देता और जब करोड़ों की वसूली हो जाती तो रातों रात शहर छोड़कर परिवार सहित गायब हो जाता है परिवार में इसकी पत्नी एक पुत्र थे। रूपम घर में घरेलू कार्य के वास्ते नौकर रखता अपना संपर्क बढ़ाता है जहां जहां जिस किसी से मिलता अपने व्यवसाय के बारे में बताता उसे अपना शिकार बनाता है सबसे पैसे वसूलता है किसी को भनक तक नहीं लगती। घर में झाड़ू पूछा लगाने वाली नौकरानी से भी रकम लेता था,उधारी के पैसे सूर्य विहार लिंगियाडीह,बिलासपुर में मकान खरीदा एक दो माह किश्त जमा किया बाद में किश्त पटाना बंद कर दिया बैंक कर्मचारी आते उन्हें घुमाता फिराता अंत में करोड़ों रु समेटकर कर गायब हो गया। शहर के लोग उसे फोन करते हैं कुछ दिन तक मोबाईल में घंटी जाती रिसीव नहीं करता फिर कुछ दिन बाद नंबर बंद बताता है। बिलासपुर शहर के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से लाखों रु के एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित अन्य समान उधारी में समान खरीद लिया था। सब लोग यहां उनके निवास में पैसे के लिए आते उसके गायब होने की जानकारी मिलने पर मायूस होकर लौट जाते। इस ठग के पीड़ितों ने अभी तक मामला दर्ज कराया या नहीं। लोग अब इस ठग को भूल गए थे लेकिन हरियाणा की खबर से ठगी की यादें ताजा कर दी हैं।
कुछ समय पहले ही पानीपत हरियाणा से सूर्य विहार लिंगियाडीह बिलासपुर में पीड़ित प्रवीण अत्री, विजेंदर भूतपूर्व सैनिक ऑटो से उतरते हैं और उस व्यक्ति के आधार कार्ड दिखाकर उसके बारे में कॉलोनी के लोगों से पूछते हैं। लोगों ने उन्हें जब बताया कि यह व्यक्ति तो 2018 में ही बिलासपुर शहर के दर्जनभर लोगों से करोड़ों की ठगी कर गायब हो गया है। तो हरियाणा के पीड़ितों के पैरों तले जमीन खिसक गई पीड़ितों ने मायूस होकर बताया कि उनसे भी 80 लाख रु की ठगी की। ठग रूपम के बारे में जानकारी मिली है कि उसकी जीवन शैली महंगी थी, ठाट बाट से जीवन जीता था, महंगी महंगी शराब पीता था ताजुब्ब की बात है कि शहर के दर्जनभर लोगों से करोड़ों की ठगी करके चला गया लेकिन किसी ने थाने में मामला दर्ज नहीं कराए। यदि इसके विरुद्ध थाने में शिकायत की जाती तो आरोपी सलाखों के पीछे रहता है और हरियाणा में ठगी नहीं कर पाता।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़
