महाठग शिवा साहू जमानत पर होने के बाद भी कूट रचना और मिलीभगत कर 31 लाख रुपए का किया आहरण। जमानत पर होते हुए भी अपनी संपत्तियों को ठिकाने लगाने में जुटा हुआ है और प्रॉपर्टी की खरीदी बिक्री का काम जोरो पर कर रहा है।
।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़/सरसीवां 30 दिसंबर 2025 । रायकोना निवासी महाठग शिवा साहू ने अपने शातिर कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है। इस बार मामला केवल ठगी तक सीमित नहीं है बल्कि इस बार कुछ जानकर लोगों की मिलीभगत से 31 लाख रु आहरण कराने का मामला सामने आया है जबकि निवेशकों को रुपए वापस करने की शर्त पर हाई कोर्ट से जमानत पर चल रहा है।गौरतलब है कि शिवा साहू ने शेयर मार्केट में पैसे डबल करने का लालच देकर सरसींवा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, बलौदाबाजार, सक्ति,रायगढ़ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के हजारों लोगों से करोड़ों रुपये इकट्ठा कर लोगों को रकम नहीं लौटाई है। ठगी के मामले में जेल भी जा चुका है।आरोप है कि उसने लोगों के पैसे से आलीशान मकान, महंगी गाड़ियां और सहित करोड़ों की संपत्तियाँ खड़ी कर लीं। पीड़ितों की लगातार शिकायतों के बाद थाना सरसींवा पुलिस ने शिवा साहू को उसके साथियों सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा साथ ही ठगी से अर्जित संपत्तियों, वाहनों को जब्त कर बैंक खातों को होल्ड किया गया।
उच्च न्यायालय से जमानत, लेकिन अपराध से तौबा नहीं – माननीय उच्च न्यायालय द्वारा कुछ शर्तों के साथ जमानत मिलने के बाद महाठग शिवा साहू व साथी जेल से बाहर आये। लोगों को उम्मीद थी कि निवेशकों को उनका पैसा वापस करेगा लेकिन इसके उलट उसने जमानत का दुरुपयोग करते हुए धूल झोंकने का रास्ता चुन लिया और 31 लाख रुपए आहरण का लिया। बताया जा रहा है शिवा साहू ने फर्जी लेटरपैड तैयार कर नकली दस्तावेज व थाना के नाम पर आवेदन ,लेटरपेड व सील को जमानत से जुड़े दस्तावेजों के साथ संलग्न किया बैंक को यह बताया कि होल्ड अकाउंट खोलने की अनुमति पुलिस द्वारा दी गई है और बैंक से अपने साथी व तथाकथित गर्लफ्रैंड व उसके पिता के नाम से लाखों रुपये निकाल लिया । यह पूरा कृत्य न केवल जालसाजी है, बल्कि सरकारी दस्तावेजों की कूटरचना और न्यायिक प्रक्रिया से धोखाधड़ी का गंभीर मामला है। इससे जाना जा सकता है कि यह महाठग कितना शातिर है जिसके हौसले इतने बुलंद है कि इसे कानून का थोड़ा भी भय नही है । शिवा ने सुनियोजित तरीके से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर स्वयं बैंक पहुंचकर अपने भरोसेमंद लोगों के नाम से रकम निकाली। डिगम जोल्हे के नाम पर 10 लाख ,ऋतु साहू (तथाकथित गर्लफ्रेंड) एवं उसके पिता चन्द्रहास साहू के नाम पर 21 लाख रु कुल मिलाकर 31 लाख रुपये की निकासी सारंगढ़ के एचडीएफसी बैंक से कराई गई। इसकी जानकारी मिलते ही सरसीवां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए।
पुलिस ने अपराध क्रमांक 389/25,390/25 कायम कर यह कार्यवाही की है। जहां डिगम जोल्हे, पिता गुड्डू जोल्हे, निवासी रायकोना ऋतु साहू, पिता चन्द्रहास साहू, निवासी टाटा चन्द्रहास साहू, पिता दशरथ साहू, निवासी टाटा पर धाराए 3(5), 318(2), 336(3), 336(4), 338, 340(2), 341(1), 341(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वही अब महाठग फरार शिवा साहू की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। सूत्रों ने बताया कि शिवा जमानत पर होते हुए भी फिर से संपत्तियाँ खरीदने बेचने में लग गया है।इसने अभी हाल ही में लग्जरी मकान रिश्तेदारों के नाम पर कार और ट्रैक्टर खरीदा है। ठग ने ठगी की रकम को फिर से ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहा है।इससे आम जनता में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। निवेशकों ने इसकी जमानत खारिज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

संपादक सिद्धार्थ न्यूज़

