January 22, 2026

शिवरीनारायण में हुआ अनादि सर्व सहायता मानव अधिकार फेडरेशन का वार्षिक सम्मेलन ।

IMG-20251231-WA0004

शिवरीनारायण 31 दिसम्बर 2025 l विगत दिनांक 27 दिसंबर को अनादि सर्व सहायता मानव अधिकार फेडरेशन ने अपना द्विवार्षिक सम्मेलन का आयोजन शिवरीनारायण के मेलाग्राउंड स्थित कैफेटेरिया हॉल में आयोजित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद जांजगीर लोकसभा श्रीमती कमलेश जांगड़े उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय संरक्षक सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉक्टर ए.आर.बंजारे ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रगान गाया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती कमलेश जांगड़े ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में सांसद ने मानवाधिकार, भारत के संविधान और डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रजातांत्रिक अमूल्य योगदान पर अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम को राष्ट्रीय संरक्षक एवं विधिक सलाहकार एस आर बंजारे सेवानिवृत्ति जिला सत्र न्यायाधीश ने संबोधित कर संविधान के महत्ता को संक्षिप्त में बताया। यह स्पष्ट किया कि मानवाधिकार के राष्ट्रीय पुरोधा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ही थे जिन्होंने संविधान के माध्यम से हम सभी देशवासियों को मानवाधिकार प्रदान किया। महासंघ के प्रदेश प्रभारी अनामदास जारकड़े ने फेडरेशन के 2 वर्ष की गतिविधियों और उपलब्धियों के संबंध में अपना विचार विस्तृत रूप से व्यक्त किया। महासचिव सुशील बंजारे ने अपना विचार प्रकट करते हुए संघ के एकजुट होकर छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रांतों तमिलनाडु,केरल और दिल्ली से जुड़े हुए सदस्यों का जिक्र किया और पदाधिकारियो के बढ़ते योगदान के संबंध में उदाहरण सहित चर्चा की।सभा को संजीव बंजारे सामाजिक कार्यकर्ता, किरण कठौतिया जिला अध्यक्ष सतनाम सेना ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। फेडरेशन की ओर से कार्यक्रम में आए हुए लगभग 20 जरूरत मंद को कंबल और साल वितरित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 से अधिक लोग शामिल हुए थे जिनके लिए भोजन की भी व्यवस्था फेडरेशन द्वारा की गई थी। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव सुशील बंजारे, प्रदेश प्रभारी अनाम दास जारकड़े, प्रदेश प्रवक्ता सूर्या बरेठ, जिला उपाध्यक्ष मणिकांत कुर्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा इनके अथक प्रयास, परिश्रम से यह कार्यक्रम सफल हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन स्थानीय निवासी दिनेश शर्मा ने किया।

Recent posts