January 21, 2026

गिधौरी में जर्जर और जानलेवा सड़क को लेकर कांग्रेस ने किया चक्का जाम।राज्य सरकार एवं लोकनिर्माण विभाग की अड़ियल रवैए के खिलाफ कांग्रेस ने नारे बाजी कर जताया विरोध।

IMG-20260110-WA0015

गिधौरी / शिवरीनारायण 10 जनवरी 2025, सिद्धार्थ न्यूज/ नीलकांत खटकर । गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग के जर्जर एवं बड़े बड़े जानलेवा गड्डे से हर दिन हो रहे दुर्घटना एवं वाहनों की जाम से जहां आमजन एवं राहगीर बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस जर्जर और दलदल मार्ग में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं से लोगों की जान जा रही है। मार्ग में निर्मित बड़े बड़े जानलेवा गड्डे की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण करने अंचल के लोगों ने लोक निर्माण विभाग के पामगढ़ एसडीओ एवं कसडोल एसडीओ से कईयों बार ज्ञापन सौंपा था लेकिन गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग को नहीं सुधारा जा रहा था । जिससे अंचल के लोगों में आक्रोश व्याप्त था। इस प्रमुख समस्या को लेकर 9 जनवरी को गिधौरी मंडल कांग्रेस अध्यक्ष तुलेशवर वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, व्यापारी गण तथा युवा वर्ग के समर्थन में गिधौरी बस स्टैंड के पास चक्काजाम किया।जहां गिधौरी के व्यापारी बंधु , युवाओ द्वारा चक्का जाम को पूर्ण समर्थन देते हुए सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान बंद कर आंदोलन को सहयोग किया।

इस दौरान बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे एवं पुर्व संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में चक्काजाम के लिए गिधौरी चौक पर जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया और वर्तमान सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर जल्द सडक निर्माण कराने की मांग की।इन्होंने गिधौरी से शबरी सेतु तक सी सी रोड का निर्माण कराने, गिधौरी से शिवरीनारायण को जोड़ने वाला शबरी सेतु पूल की जल्द मरम्मत कराने, भारी वाहनो का आवागमन रोकने की लिखित में देने की मांग की। चक्काजाम के दौरान एसडीएम गिरौदपुरी को मांग पत्र ज्ञापन सौपा गया। जिसमें पीडब्ल्यूडी एसडीओ प्रबोध कुमार गुप्ता द्वारा मांग पत्र क्रमांक 1 गिधौरी से शिवरीनारायण मार्ग हेतु प्राक्कलन कांक्रीट रोड का तैयार किया गया। प्राक्कलन जल्द स्वीकृति करा लिया जावेगा कहा स्वीकृत ऊपरांत निविदा आमंत्रित कर 45 दिवस में कार्य प्रारंभ कर लेने का आश्वासन दिया। चक्का जाम के चलते सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जनसमस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। विधायक कविता प्राण लहरे ने कहा कि जब तक जनता की समस्याओं का निराकरण नहीं होगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। व्यापारी संघ के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने भी प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। अधिकारियों द्वारा मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद कुछ समय पश्चात चक्का जाम समाप्त किया गया। पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस बल तैनात रही और स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही।

चक्काजाम से तीनों मार्ग पर लम्बा जाम लग गया। गिधौरी में जाम के दौरान गिधौरी से सारंगढ़ भटगांव मार्ग, गिधौरी से शिवरीनारायण पामगढ़ जांजगीर बिलासपुर मार्ग एवं गिधौरी बलौदाबाजार ,रायपुर मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। आंदोलन से राहगीर एवं यात्रीयों को बड़ी परेशानी हुई। ये प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे – गिरौदपुरी एसडीएम रामरतन दुबे ,टुण्डरा तहसीलदार युवराज कुर्रे,पीडब्ल्यूडी एसडीओ प्रबोध कुमार गुप्ता ,पामगढ़ पीडब्ल्यूडी एसडीओ लवकुमार जायसवाल,आर आई इस्माल खान मौजूद थे। पुलिस विभाग से ये रहे उपस्थित – कसडोल एसडीओपी कौशल किशोर वास्नीक ,गिधौरी थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ,कसडोल थाना प्रभारी अजय झा ,सोनाखान चौकी प्रभारी राजेंद्र पाटिल,गिरौदपुरी चौकी प्रभारी जगदीश सोनवानी ,बया चौकी प्रभारी अश्विनी पडवार ,राजा देवरी से देवानंद माथुर सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।

Recent posts