January 22, 2026

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत बस्तर संभाग से।

IMG-20260112-WA0013

दंतेवाड़ा 12 जनवरी 2026। प्रदेश के साढ़े चार लाख कर्मचारियों और एक लाख चवालीस हज़ार पेंशनरों को देय तिथि से महंगाई भत्ता और वर्ष 2017 से लंबित 80 महीनों की महंगाई भत्ता एरियर्स मांग को लेकर पूरे प्रदेश में एक मांग एक मंच अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में अभियान के प्रदेश संचालन समिति के अध्यक्ष करन सिंह अटेरिया अभियान के दूसरे चरण में बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों से होते हुए दंतेवाड़ा पहुंचे।श्री अटेरिया ने बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में आए कर्मचारियों और पेंशनरों को संबोधित करते हुए एक मांग एक मंच अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि संगठनों का एक समूह पिछले 8 वर्षों से देय तिथि से डीए दिलाने में असफल रहा है। श्री अटेरिया ने बताया कि फरवरी महीने तक पूरे संभाग में बैठक पूरी कर ली जाएगी उसके बाद रायपुर राजधानी में अभियान से जुड़े जिला संभाग के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें आंदोलन और सम्मेलन की तिथि तय की जाएगी।

इस अवसर पर बस्तर के कर्मचारी जगत में जबरदस्त पैठ रखने वाले और कर्मचारियों के बीच बस्तर टाइगर के नाम से प्रसिद्ध चंद्रिका सिंह ने भी सभी कर्मचारी संघों को एक मंच पर लाने के प्रयास की प्रशंसा की। बैठक को कोष लेखा पेंशन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर , अभियान के सलाहकार विद्याभूषण दुबे, जगदीश सिंह बामल, जी एस पांडे, जी शाही, अनंत मेहतो, डीडी सिंह, आर एस सूर्यवंशी, के आर रात्रे, राजेंद्र सिंह चौहान , के के मेहतो और एच वाई कुकडे आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ ओ पी शंखवार, श्रीमती रमेश्वरी टंडन, सुनीता सूरी, सतीश चंद्राकर सुकमा, बलिराम कश्यप आदि उपस्थित थे।

Recent posts