January 22, 2026

भूपेंद्र प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की अखिल भारतीय बार परीक्षा।

IMG-20260113-WA0011

रायपुर 13 जनवरी 2026 । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे युवा अधिवक्ता भूपेंद्र खटकर ने अखिल भारतीय बार परीक्षा (ऑल इंडिया बार एक्जामिनेशन-20) में शानदार सफलता प्राप्त की है। इन्होंने इस चुनौतीपूर्ण परीक्षा को अपने प्रथम प्रयास में ही अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण कर विधिक क्षेत्र में अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है। उल्लेखनीय है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) द्वारा आयोजित एआईबीई-20 को अब तक की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जा रहा है। देश में अधिवक्ता के रूप में स्वतंत्र विधिक प्रैक्टिस करने के लिए इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है जो किसी भी वकील की कानूनी दक्षता और पेशेवर कौशल का प्रमाण है। अधिवक्ता भूपेंद्र खटकर, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर और माता प्रमिला खटकर स शिक्षक के सुपुत्र हैं। इन्होंने बी ई(ई,ई,ई ),एम ए(अंग्रेजी ),एल एल बी शिक्षाओं के साथ-साथ वे सामाजिक सरोकारों से भी जुड़े हैं।

Recent posts